पटनाबिहार

बिहार इलेक्ट्रिक ट्रेडर्स एसोसिएशन की वार्षिक आम सभा एवं डायरी का हुआ विमोचन

अनुज श्रीवास्तव/रंजीत सिन्हा
बिहार/पटना। बिहार इलेक्ट्रिक ट्रेडर्स एसोसिएशन की वार्षिक आम सभा आज एक होटल में आयोजित की गई। मौके पर निवर्तमान अध्यक्ष अजय अग्रवाल ने अपने कार्यकाल में किये गए कार्यों के संबंध में विस्तार से बताया। अग्रवाल ने बताया कि एसोसिएशन सामाजिक कार्य भी वृहत स्तर पर करती है। इस अवसर पर बिहार चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इण्डस्ट्रीज के अध्यक्ष सुभाष पटवारी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे। आम सभा मे सत्र 2024 – 2027 के लिए प्रकाश अग्रवाल ने संगठन के नये अध्यक्ष के रूप में कार्यभार सम्भाला। इस अवसर पर एसोसिएशन की नयी कार्यकारिणी का भी गठन हुआ जिसमे दो उपाध्यक्ष अरविन्द मित्तल एवं विशाल अग्रवाल, सचिव अमित जालान, कोषाध्यक्ष केशव अग्रवाल सहित दो संयुक्त सचिव प्रकाश पुगलिया तथा संजय तोतला ने अपना अपना कार्यभार सम्भाला।मौके पर बिहार इलेक्ट्रिक ट्रेडर्स एसोसिएशन की बहुप्रतीक्षित डायरी का भी विमोचन किया गया। मुख्य अतिथि ने संगठन के कार्यों, विशेष रूप से प्रति दो वर्ष पर आयोजित होने वाले इलेक्ट्रिक ट्रेड एक्सपो की भूरि भूरि प्रशंसा की। अध्यक्ष प्रकाश अग्रवाल ने बताया कि मेघावी गरीब दो छात्राओं को गोद लिया एवं उनकी पूरी पढ़ाई का व्यय अपने ऊपर लिया। आंख के मोतियाबिंद ऑपरेशन में आर्थिक सहयोग करेंगे। साथ ही ब्लड डोनेशन कैम्प भी कराएंगे। रामनवमी कार्यक्रम में भी सहयोग करते हैं। अध्यक्ष ने बताया कि लगभग 500 सदस्यों का यह संगठन बिहार का दूसरा बड़ा संगठन है। मौके पर अंत मे हाउजी गेम भी कराया गया।

Related Articles

Back to top button