अनुज श्रीवास्तव/रंजीत सिन्हा
बिहार/दानापुर। पूर्व मध्य रेल मंडल दानापुर एवं पटना शाखा के ऑल इंडिया गार्ड्स कौंसिल का वार्षिक अधिवेशन खगौल
स्थिति एनसी घोष सामुदायिक भवन में आयोजित किया गया। सम्मेलन का उद्घाटन सहायक केंद्रीय महासचिव कामरेड ए के ठाकुर ने किया एवं अध्यक्षता जोनल अध्यक्ष कामरेड ए एन लाल ने की। सभा में ट्रेन मैनेजर से संबंधित विविध समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई, जिसमें प्रमुख रूप से ट्रेन मैनेजर का इनिशियल ग्रेड पे 4200, ट्रेन मैनेजर का वर्दी भत्ता ₹10,000 सालाना, ब्रेकभान की स्थिति में सुधार, गाड़ी की गति बढ़ने के साथ आलराइट सिग्नल एक्सचेंज में आ रही परेशानी को दूर करना,दानापुर मंडल के विविध साइडिंग का किलोमीटर भत्ता का निर्धारण,रनिंग रूम की सुविधा को बेहतर करना एवं मेमू गाड़ियों में लाइन बॉक्स चालू करना। इसके अलावा सभी कर्मचारियों के लिए
ओपीएस की सुविधा बहाल करने पर में भी चर्चा की गई।
सभा में जोनल सचिव डी एस यादव,दानापुर मंडल एलआरएसए का मंडल सचिव सर्वेश कुमार,दानापुर के निवर्तमान मंडल सचिव ए के पंकज,पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के जोनल कोषाध्यक्ष रामाशीष प्रसाद, झारखंड कर्मचारी यूनियन के वरिष्ठ नेता प्रभु लाल जी, यू एस सिन्हा, गया शाखा के सचिव एके सिन्हा,गोमो शाखा के प्रमोद कुमार सिंह, डीडीयू शाखा के आशुतोष कुमार इत्यादि ने सम्बोधित किया। सम्मेलन को सफल बनाने में सुनील कुमार सिंह, शाखा अध्यक्ष मुकेश कुमार, आशीष कुमार, सुशील कुमार, सतीश कुमार, ओमप्रकाश, पी के चौधरी, इंद्रजीत, अमरजीत, प्रमोद कुमार आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। इस अवसर पर पी के चौधरी को मंडल अध्यक्ष,ए के पंकज को मण्डल सचिव,मुकेश कुमार को दानापुर शाखा के अध्यक्ष,आशीष कुमार को दानापुर शाखा सचिव,अमित कुमार सिंह को पटना शाखा का अध्यक्ष एवं इंद्रजीत कुमार को पटना शाखा का सचिव चुना गया।