पटनाबिहार

सेंट्रल बैंक आफ इंडिया ने मेगा क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम का किया आयोजन

अनुज श्रीवास्तव/रंजीत सिन्हा
बिहार/पटना। सेंट्रल बैंक आफ इंडिया के मेगा क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विवेक कुमार महाप्रबंधक, डीपी खुराना अंचल प्रमुख, आर आर सिन्हा क्षेत्रीय प्रमुख की उपस्थिति रही। जिसमें सेंट्रल बैंक आफ इंडिया द्वारा कुल 101 लाभार्थियों को रिटेल,एमएसएमई, कृषि आदि के लिए ₹ 101 करोड़ की ऋण स्वीकृति पत्र प्रदान की गई। कार्यक्रम में पटना क्षेत्र के अंतर्गत सभी शाखों के ग्राहकगण, शाखा प्रबंधक एवं अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित थे। बिहार में सरकार की तमाम विकास एवं सामाजिक सुरक्षा से संबंधित योजनाओं जैसे अटल पेंशन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, जनधन योजना आदि के अनुपालन की दिशा में भी सेंट्रल बैंक आफ इंडिया ने सराहनीय कार्य किया है।
इस अवसर पर विवेक कुमार ने कहा कि अपना देश आज अर्थव्यवस्था में लगातार अपनी वृद्धि का परचम लहरा रहा है। देश के विकास में हर एक व्यक्ति का, हर एक समाज का एवं हर एक राज्य का योगदान आवश्यक है। सेंट्रल बैंक आफ इंडिया लगातार अपने प्रयासों से देश के विकास में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। सेंट्रल बैंक आफ इंडिया के पास सभी आवश्यकताओं के लिए ऋण सुविधा उपलब्ध है, जिससे कि देश का हर एक व्यक्ति जो अपनी व्यावसायिक सोच को आकार देना चाहता है तो उसे सेंट्रल बैंक आफ इंडिया की एमएसएमई ऋण सुविधा के तहत उनकी जरूरत के अनुसार ऋण राशि दी जा सकती है। सेंट्रल बैंक आफ इंडिया लगातार क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को ऋण प्रदान कर देश और राज्य के विकास में अपनी भूमिका सुनिश्चित कर रहा है। अंचल प्रमुख डीपी खुराना ने कहा कि पटना अंचल के तहत पूरे राज्य में इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है तथा हाउसिंग ऋण,वेहिकल ऋण,पर्सनल गोल्ड ऋण,व्यवसाय के लिए एमएसएमई ऋण एवं कृषि क्षेत्र के तहत सभी प्रकार के ऋण सुविधाएं एक बड़े प्लेटफार्म से उपलब्ध कराई जाती है ताकि लोगों के बीच में एक सकारात्मक माहौल का निर्माण हो कि वह एक सरकार एवं बैंक की योजनाओं का लाभ उठाते हुए अपने व्यवसाय को गति प्रदान कर सके।अपने सपने को पूरा कर सके।
क्षेत्रीय प्रमुख आर आर सिन्हा ने कहा कि पटना में हमारी 53 शाखाएं एवं समर्पित मार्केटिंग टीम है जो लगातार लोगों से संपर्क कर उन तक अपनी सुविधा पहुंचाने के लिए प्रयासरत है। हमारे यहां किसी प्रकार की ऋण सुविधा एवं सरकारी योजनाओं को शीघ्र उपलब्ध करवाया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button