उ.प्रगाजीपुर

मादक पदार्थों की तस्करी में पिता- पुत्र हुए गिरफ्तार

अनुज श्रीवास्तव/अवनीश सिंह
उ.प्र./गाजीपुर। जिले की पुलिस इस समय मादक पदार्थों के तस्करों के आंखों की नींद हराम किए हुए हैं।इसी क्रम में नंदगंज थाने के थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह भी अपने थाना क्षेत्र में मादक पदार्थ की तस्करी करने वालों की नींद उड़ा दिए हैं।बताया जाता है 26 फरवरी को थाना नंदगंज पुलिस फोर्स व थाना प्रभारी ए०एन०टी०एफ० यूनिट गाजीपुर फोर्स की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर मादक पदार्थ तस्कर गिरोह के दो सक्रिय सदस्य राम अवध यादव पुत्र स्वर्गीय तिलकु यादव व सत्यम यादव पुत्र राम अवध यादव निवासीगण ग्राम देवकली थाना रामपुर माझा जनपद गाजीपुर को गिरफ्तार कर लिया।इनकी गिरफ्तारी सरवर नगर स्थित तिराहे से शाम 6:00 बजे के करीब की गई।इन अभियुक्तों के पास से 26 किलो 300 ग्राम गांजा बरामद हुआ।जिन पर एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत विधिक कार्रवाई की गई।गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि हम बाप – बेटे एक साथ मिलकर किसी अनजान व्यक्ति से गांजा खरीद कर उसे जनपद गाजीपुर के गांव में उचित मूल्य पर बेच देते हैं।अधिक धन कमाने की लालच में यह सब काम कई वर्षों से हम पिता – पुत्र एक साथ मिलकर कर रहे हैं।अभियुक्तों के पास से नाजायज गांजा के अलावा एक सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल, 9770 रुपए नकद,दो मोबाइल फोन बरामद हुए।गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक सुरेश गिरी थाना प्रभारी ए० एन०टी०एफ० यूनिट गाजीपुर तथा उपनिरीक्षक जयप्रकाश सिंह थाना नंदगंज जनपद गाजीपुर,मुख्य आरक्षी मुस्लिम अंसारी,आरक्षी अजीत कुमार,अमित चौरसिया,प्रदीप कुमार,इंद्रपाल सिंह,देवानंद,विपिन नायक आदि शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button