बिहारबेतिया

ऑल इंडिया पत्रकार एकता संगठन का सम्मेलन संपन्न

अनुज श्रीवास्तव/संजय राव
बिहार/ बेतियां। स्थानीय एक निजी विवाह भवन में ऑल इंडिया पत्रकार एकता संगठन का सम्मेलन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें उत्तराखंड हरिद्वार से आए हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलशाद अली ने कहा कि आज पत्रकारों को एकजूट रहने की आवश्यकता है ।ताकि पत्रकारों को किसी प्रकार की कठिनाई न हो। उन्होंने आगे कहा कि पत्रकार ज्यादा से ज्यादा संगठित होकर अपनी एकता का परिचय दें ।जबकि जिला अध्यक्ष विनय कुमार ने कहा कि हमें सारे भेदभाव को छोड़कर एक सूत्र में बधने की आवश्यकता है ताकि किसी प्रकार की कठिनाई न हो पाए ।हमें समाज को एक आईना दिखाने का काम करना है और भ्रष्टाचारियों को दूर भगाना है। इसके लिए सभी पत्रकार अपनी एकता का परिचय देते हुए आगे आए। मौके पर मीरा सिंह राजपूत ने कहा कि हमें एक साथ आगे बढ़ने की आवश्यकता है ।जबकि बेतिया नगर निगम की उपमेयर गायत्री देवी ने कहा कि हमें पत्रकारों को एक साथ देखकर काफी खुशी मिल रही है ।पत्रकारों को एक साथ मिलकर अन्यायय एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान चलाना चाहिए। मौके पर सलीम खान, राज खान ,आफताब, राकेश मिश्रा , समर कुमार दत्ता और अरुण कुमार सहित कई पत्रकार उपस्थित रहें। वही पत्रकारों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।

Related Articles

Back to top button