अनुज श्रीवास्तव/रंजीत सिन्हा
बिहार/पटना। कर्ण कायस्थ कल्याण मंच के पटना मे अध्यक्ष के बी लाल की अध्यक्षता में आज हुई बैठक में अमित कुमार को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। साथ ही कार्य समिति को फिलहाल भंग करते हुऐ नई कार्यकारणी का गठन करने के लिय मंच के पूर्व अध्यक्ष राजेश कुमार कंठ, अध्यक्ष के बी लाल,महासचिव बैद्यनाथ लाल दास को अधिकृत करते हुए दस दिनो में कार्यकारणी सदस्यों को मनोनीत करने का अधिकार दिया गया।अमित कुमार पूर्व में मंच के सचिव थे। श्री कंठ ने बताया कि शादी विवाह को देखते हुए मंच के कार्यकम मार्च के दूसरे सप्ताह में पटना में होगी। बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा से राज्य मे होने वाले मंत्रिमंडल विस्तार में कम से कम दो सदस्य कायस्थ कोटे से लेने का आग्रह किया है।
बैठक में एक प्रस्ताव पारित कर प्रधान मंत्री से स्वाधीनता संग्राम के अमर सेनानी मिथिलांचल के लाल शहीद चतुरानन दास जी को भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग की गई।
बैठक में विचार रखते हुए मंच के सदस्य मनोज लाल दास मनु, सुनील कुमार लाल, विनीत कुमार वर्मा, सुनील कुमार कर्ण, ऋषिकेश कुमार, वंदना सिंहा, रंजीत कुमार कर्ण, राज कुमार दिलीप, अधिवक्ता राजेंद्र लाल दास ने अमित कुमार को कोषाध्यक्ष मनोनीत होने पर बधाई दी। साथ ही चतुरानान दास जैसे स्वतंत्रता संग्राम के अमर सेनानी को भारत रत्न देने की मांग केंद्र सरकार से की।