गुरदासपुरपंजाब/पठानकोट

लोकसभा चुनाव में अगर कविता खन्ना को मिलता है टिकट,  तो जीत होगी निश्चय:- सूत्र

सबका जम्मू कश्मीर।
गुरदासपुर/पंजाब। आने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर जहां राजनीतिक पार्टियां सतर्क हैं। वहीं लोगों में भी आने वाले समय में किस पार्टी व उम्मीदवार को इस बार मौका देने की बात की जा रही है। इसी विषय पर चर्चा को लेकर पंजाब के जिला गुरदासपुर में इन दोनों पूर्व मंत्री व स्वर्गीय विनोद खन्ना की पत्नी कविता खन्ना के नाम को लेकर चर्चा की जा रही हैं । अगर सूत्रों की माने तो विनोद खन्ना की पत्नी कविता खन्ना को लोकसभा चुनावो में टिकट मिलता है तो उनकी जीत निश्चय है क्योंकि लोगों का कहना है कि पूर्व मंत्री व स्वर्गीय विनोद खन्ना ने अपने कार्यकाल में अपने हल्का में बहुत बेहतर कार्य किए हैं। जिसे लेकर उनके कार्यों को देखते हुए उनकी पत्नी कविता खन्ना को टिकट मिलना चाहिए और वह इस टिकट पर बड़ी आसानी से जीत भी सकती है। जबकि सूत्रों को यह भी कहना है कि विनोद खन्ना को आज भी लोग दिलों जान से प्यार करते हैं क्योंकि एक कलाकार के तौर पर जहां लोगों के दिलों में विनोद खन्ना ने अपनी जगह बनाई हैं। वहीं एक मंत्री रहते हुए भी लोगों के अनेक कार्यों को उन्होंने किया है। जिसे लेकर लोग आज भी उन्हें याद करते हैं।

Related Articles

Back to top button