ग्राम प्रधान ही निकला हत्यारा,श्वेता बारी की 5 फरवरी को रात में की गई थी हत्या
अनुज श्रीवास्तव/अवनीश सिंह
उ.प्र./गाजीपुर। आखिरकार दुल्लहपुर पुलिस ने मलेठी ग्राम में श्वेता बारी हत्याकांड का खुलासा कर ही दिया।हालांकि इसमें बड़ा ही चौंकाने वाला तथ्य सामने आया। इस हत्याकांड का मुख्य अभियुक्त मलेठी गांव का वर्तमान ग्राम प्रधान धनंजय प्रजापति पुत्र स्व० बोधा प्रजापति ग्राम मलेठी थाना दुल्लहपुर जिला गाजीपुर है।वर्तमान ग्राम प्रधान धनंजय प्रजापति को रविवार के दिन रात्रि 8:30 बजे मलेठी पोखरे के पास से दुल्लहपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया।सूत्रों के अनुसार वर्तमान ग्राम प्रधान धनंजय का श्वेता बारी से अवैध संबंध चल रहा था।जब प्रधान को यह लगा कि उसकी सामाजिक प्रतिष्ठा कहीं धूमिल ना हो जाए इस आशंका की वजह से उसने श्वेता बारी की 5 फरवरी को रात में हत्या कर दी।गिरफ्तार ग्राम प्रधान के पास से हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया गया।अभियुक्त पर धारा 302 के तहत कार्रवाई की गई थी।अब आर्म्स एक्ट की भी बढ़ोतरी कर दी गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 5 फरवरी को श्वेता बारी के घर पर जब कोई नहीं था। उसके ससुर एवं बच्चे किसी के यहां शादी समारोह में चले गए थे। तब श्वेता बारी खाना खाकर अपने घर के बाहर रास्ते पर टहल रही थी।कि अचानक किसी ने उस पर चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी थी।बता दे की श्वेता बारी के पति सुनील बारी की मृत्यु पहले ही हो चुकी है।जब ससुर और बच्चे शादी समारोह से वापस रात में घर लौट कर आए तब श्वेता घर पर नहीं मिली।जब ससुर ने खोजबीन की तब घर से लगभग 100 मीटर की दूरी पर श्वेता बारी की लाश मिली थी।उसे चाकुओं से गोदकर हत्या किया गया था।तभी से यह हत्याकांड दुल्लहपुर पुलिस के लिए सर दर्द बना हुआ था।तमाम प्रयास निष्फल रहे।अंततः जब कुछ संदिग्ध लोगों के मोबाइल नंबर सर्विलांस पर लगाए गए।उनकी जांच की गई तब वर्तमान ग्राम प्रधान धनंजय प्रजापति ही मुख्य उपयुक्त निकला।जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। धनंजय पर इससे पहले भी बलिया में धारा 302 का मुकदमा दर्ज है।दुल्लहपुर थाने में भी उसके ऊपर कुछ मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में दुल्लहपुर पुलिस की भूमिका सराहनीय रही।