डॉली वर्णवाल बनी मिसेज ब्यूटी मॉम्स ऑफ बिहार सीजन-4 की विजेता
अनुज श्रीवास्तव/रंजीत सिन्हा
बिहार/पटना। रैंप पर जब मम्मियों ने खूबसूरत परिधानों सज-धजकर मॉडलिंग करनी शुरू की तो हर कोई देखता रह गया। किसी को विश्वास नहीं हो रहा था कि कल तक घर का काम सँभालने वाली महिलाएं आज रैंप पर इतनी बढ़िया कैट वॉक कर पूरे आत्मविश्वास से निर्यायकों के सवालों का जवाब दे सकेंगी। मौका था न्यू बूगी वूगी अकेडमी द्वारा रविवार को बुध्द मार्ग स्थित अदिति कम्युनिटी हॉल में आयोजित मिसेज ब्यूटी मॉम्स ऑफ बिहार सीजन-4 के ग्रैंड फिनाले का। कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत विशिष्ट अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गयी। इसके पश्चात अकेडमी के बच्चों द्वारा गणेश वंदना पर नृत्य की प्रस्तुति से कार्यक्रम की शुरुआत की गयी। आगंतुक अतिथियों को अकेडमी द्वारा बुके और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। फिनाले में बिहार के विभिन्न जिलों से चुनी गई 15 महिलाओं ने निर्णायकों के सामने अपनी बेहतरीन प्रतिभा का प्रदर्शन किया। सभी प्रतिभागी ने एक दूसरे को कड़ी प्रतिस्पर्धा देते हुए अपने हुनर का लोहा मनवाया। निर्णायक के रूप में डॉ रोहिणी झा, डॉ. ममता कुमारी, कल्पना झा, आशीष अग्रवाल ने प्रतिभागियों का चयन 3 राउंड के प्रदर्शन के आधार पर किया जिसमें इंट्रो, एथनिक व वेस्टर्न राउंड शामिल था। इस शो की विजेता डॉली वर्णवाल रही जबकि पहली रनर अप डॉ. पिंकी रंजन और दूसरी रनर अप विनीता सिंह रही। मौके पर उपस्थित कार्यक्रम संयोजक व न्यू बूगी वूगी अकेडमी के निदेशक अनिल राज ने बताया कि इस कार्यक्रम में पटना, मुजफ्फरपुर, छपरा, भागलपुर सहित बिहार के अन्य जिलों की महिलाओं ने हिस्सा लिया। उन्होंने बताया कि हमारा उद्देश्य फैशन के क्षेत्र में रुचि रखने वाली महिलाओं को उनके मुकाम तक पहुँचाना है। इस प्रतियोगिता को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य बिहार की महिलाओं को कला के क्षेत्र में आगे लाना है। शादी के बाद घर के कामकाज में उलझ कर रह जाने वाली महिलाओं के अधूरे सपने को पूरा करने का है। उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता उन महिलाओं को सशक्त मंच प्रदान करता है जिससे वो अपने सपने को पूरा कर सकती हैं। फिनाले के अंत में प्रतिभागियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मोमेंटो और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।