कठुआजम्मूजम्मू कश्मीरनगरी

चोरी के आरोप में जम्मू स्थित गांधीनगर थाने में नगरी से रहने वाले युवक ने की अपनी जीवन लीला समाप्त।

युवक को चोरी के आरोप में जम्मू स्थित गांधीनगर थाने में रखा गया था।

सबका जम्मू कश्मीर।

जम्मू/कठुआ/नगरी। बुधवार देर रात को सूत्रों की मिली जानकारी के अनुसार जम्मू स्थित गांधीनगर थाने में एक युवक ने लॉकअप के अंदर फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। वही जानकारी के अनुसार युवक को चोरी के आरोप में एफआईआर 20 धारा 451,380 के तहत गांधीनगर थाने में  रखा गया था। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार युवक को कुछ दिन पहले चोरी के आरोप में गांधीनगर थाने में रखा गया था। मृतक युवक की पहचान जिला कठुआ के तहसील नगरी के कस्बा नगरी से बताई जा रही है। जबकि युवक का नाम साहिल  बताया जा रहा है। इस पूरे मामले को लेकर युवक के परिजनों को भी सूचित किया गया है ।

 घटना घटित होने के तुरंत बाद स्थानीय पुलिस ने युवक को जम्मू के जीएमसी अस्पताल में रेफर कर दिया था। जहां पर प्राथमिकता इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई वहीं सूत्रों ने जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि इस मामले को लेकर प्राथमिकता जांच भी बिठाई  जा सकती है। इस घटना के बाद गुरुवार को मृतक युवक का पोस्टमार्टम करवा कर युवक का शव युवक के परिजनों को सोपा दिया गया था।

Related Articles

Back to top button