राम लला प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ संपन्न
अनुज श्रीवास्तव/अवनीश सिंह
उ.प्र./मनिहारी/गाज़ीपुर: मनिहारी विकासखंड के बरईपारा गांव में रामलीला मैदान के मंच पर बच्चों ने राम लक्ष्मण और सीता का रोल अदा करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाया इसके बाद जय श्री राम के नारे लगाते हुए भजन का कार्यक्रम भी किया गया इस प्रोग्राम में भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में अतुल तिवारी मोनू (मंडल अध्यक्ष मनिहारी द्वितीय)और हंसराज राजभर मंडल अध्यक्ष मनिहारी प्रथम मौजूद रहे।
जिनका मल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस कार्यक्रम के आयोजक, पवन रॉय (BDC), प्रदीप रॉय, अजय रॉय, राहुल रॉय, अविनाश रॉय, और सहयोगी, रोहित मिश्रा, और गांव के कई युवा भी मौजुद रहे, मोनू रॉय, मुन्हे रॉय, धिरु रॉय, प्रांजल रॉय, रिशु रॉय, सुनील राजभर, छोटू रॉय, सोनू दुबे, रतन रॉय, जतिन रॉय, विनय कुशवाहा सभी लोगों मौजूद रहे।