भूकंप सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत मंथन कला परिषद के कलाकारों ने किया नुक्कड़ नाटक
अनुज श्रीवास्तव/रंजीत सिन्हा
बिहार/फुलवारी शरीफ। बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, (“आपदा प्रबंधन विभाग, बिहार सरकार”) की ओर से भूकंप से बचाव के लिए जन- जागरूकता अभियान के दौरान मंथन कला परिषद, खग़ौल, पटना के कलाकारों ने चुहरम स्थान खोजा ईमली के पास स्थल पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यह दिखाया कि भूकंप से पहले घर को भूकंपरोधी बनवाएं।भारी एवं शीशे का सामान निचले खाने में रखें। आवश्यक सामान के साथ सुरक्षा किट तैयार रखें। आलमीरा को क्लैंप से दीवार में जकड़ दें। अपने आसपास सुरक्षित स्थानों की पहचान कर लें। बचाव एवं प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण लें, बाहर जाने वाले रास्तों को बाधा मुक्त रखें। झुको,ढको, पकड़ो का नियमित अभ्यास करें। भूकंप के समय-हड़बड़ा कर मत भागे। कमरे के अंदरूनी कोने के पास रहे।
मजबूत टेबल या पलंग के नीचे छिप जाए। गिरने वाली चीजों से दूर रहें, सर को बचाएं। यदि गाड़ी चला रहे हो तो सड़क के किनारे रुके, पुल पर ना चढ़ें। यदि सिनेमा हाॅल या मॉल में हो तो अपनी जगह पर शांत रहें झटका रुकने पर क्रम से बाहर निकले।भूकंप का झटका रुकने पर-गैस सिलेंडर बंद करें। मेंन स्विच ऑफ करे, घर से बाहर निकलें।गिरने वाली चीजों से सिर को बचाए। बिजली, पोल, विज्ञापन बोर्ड, पेड़ से दूर रहें। खुले मैदान में आ जाएं, घायलों की सहायता करें, लिफ्ट का उपयोग न करें, सीढी से उतरे, अफवाहों पर ध्यान ना दें, सरकार एवं प्रशासन से प्राप्त सूचनाओं का पालन करें। भूकंप के उपरांत अगले एक-दो दिनों तक भूकंपीय झटके संभावित है। इस अवधि में विशेष सावधानी एवं चौकसी बरतने की आवश्यकता है। घबराएं नहीं एवं धैर्य के साथ ऊपर बताई गई सावधानियों का पालन करें। भाग लेने वाले कलाकारों में अंजलि शर्मा, सोनू कुमारी, रजनीकांत, दीनानाथ गोस्वामी, प्रशांत कुमार, रोहन राज, काजल कुमारी ने अपने अभिनय और श्यामाकांत साह और रंजीत दास ने गीत संगीत से दर्शकों को खूब प्रभावित किया।