Businessपटनाबिहार

कृष हुंडई अनिसाबाद में न्यू क्रेटा के न्यू मॉडल की हुई लांचिंग

अनुज श्रीवास्तव/रंजीत सिन्हा
बिहार/पटना। बुधवार 17 जनवरी 2024 को कृष हुंडई अनिसाबाद में न्यू क्रेटा के न्यू मॉडल की लांचिंग की गई। इस अवसर पर हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के ईस्ट जोन के रीजनल मैनेजर मिस्टर आशुतोष कुमार,कृष हुंडई के चेयरमैन संजय सिन्हा, डायरेक्टर अमित गुप्ता एवं टेरिटरी सेल्स मैनेजर राहुल कीर्ति अपनी टीम के साथ मौजूद थे। न्यू क्रेटा की शुरुआती कीमत 10 लाख 99 हजार 900 रुपए रखी गई है। इसमें 70 नई सेफ्टी फीचर्स को शामिल किया गया है।

न्यू क्रेटा स्टैंडर्ड 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक पैरानोमिक सनरूफ, 70 प्लस टोटल सेफ्टी फीचर्स, 36 फीचर्स लेवल 2 एडीएएस, फ्रंट कैमरा, फ्रंट रडार एवं रियर रडार के साथ आ रही है।
न्यू क्रेटा 1.5 एमपीआई, डीसीटी, आईवीटी पेट्रोल इंजन के साथ और डीजल इंजन में 1.5 सीआरडीआई मैन्युअल एंड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन इंजन के साथ आ रही है।

Related Articles

Back to top button