अनुज श्रीवास्तव/रंजीत सिन्हा
बिहार/पटना। भारत के पूर्व राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह के पुण्यतिथि दिवस का आयोजन बिहार राज्य बढ़ई विश्वकर्मा मंच ने किया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री श्याम रजक शामिल रहे। उन्होंने ज्ञानी जैल सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस मौके पर बढ़ई समाज के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। जिसमे मुख्य रूप से राजद नेता मदन शर्मा, राम भरोसा शर्मा, लोजपा रामविलास नेता विभीषण शर्मा तथा समाज के अन्य नेताओं ने मौजूदगी दर्ज की। इस कार्यक्रम का संचालन मुन्ना शर्मा ने किया। इन्होंने कहा कि आज हम संकल्प लेते हैं कि हम सारे बढ़ई समाज को इकट्ठा कर आने वाले चुनाव में अपने समाज को राजनीतिक भागीदारी दिला कर ही रहेंगे।