खगौलबिहार

क्रिसमस पर खगौल के वाईएमसी पब्लिक स्कूल में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन

अनुज श्रीवास्तव/रंजीत सिन्हा

बिहार/खगौल। क्रिसमस के शुभ त्यौहार पर खगौल के वाईएमसी पब्लिक स्कूल में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों तथा शिक्षकों द्वारा कई प्रकार की प्रस्तुति की गई।इस कार्यक्रम में बच्चों ने गीत, नृत्य,भाषण आदि गतिविधियों को पेश कर अपनी प्रतिभा दिखाई। इस मौके पर स्कूल के निर्देशक अनिल कुमार एवं रितेश कुमार तथा प्रधानाचार्य अश्विनी सिन्हा एवं अनन्या सागर तथा आशिया मैम , खुशबू मैम,अंजली मिस, मीनाक्षी मिस, राजश्री मिस, सुषमा मिस, किरण मिस, नसीम सर, मंटू सर, संदीप सर, कृष्णा सर, निशा मिस आदि अन्य शिक्षक गण उपस्थित हुए। क्रिसमस के शुभ अवसर पर छात्रों के बीच केक काटा गया।

Related Articles

Back to top button