पंजाब/पठानकोटराजनीति

सालरिया जन सेवा फाउंडेशन के डिप्टी डायरेक्टर दिलीप ने पठानकोट के द वाइट मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के फाउंडर स्वर्ण सलारिया से की मुलाकात।

सबका जम्मू कश्मीर।

पठानकोट/पंजाब । सालरिया जन सेवा फाउंडेशन के डिप्टी डायरेक्टर दिलीप ने शनिवार को द वाइट मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के फाउंडर  स्वर्ण सलारिया से मुलाकात की। जिसमें 25 दिसंबर से 31 दिसंबर तक सनातन धर्म सभा दुर्गा माता मंदिर कमेटी पठानकोट द्वारा कथा व्यास स्वामी अलंकार जी महाराज द्वारा दिव्य संगीत में श्री भागवत कथा मुरातम धार्मिक कार्यक्रम करवाया जा रहा है ।

जिसमें दुर्गा माता मंदिर कमेटी सभी सदस्यों ने स्वर्ण सलारिया से मिलकर कार्यक्रम में  मुख्य अतिथि के तौर पर स्वर्ण सलारिया को आमंत्रण दिया अध्यक्ष राम प्रकाश धवन, प्रधान सुनील शर्मा , जनरल सेक्रेटरी दिलीप शर्मा,  कैशियर विजय शर्मा , संजीव जो की शक्ति शर्मा , राजीव मल्होत्रा , धर्मपाल ,मुकेश, पुनीत गुप्ता , चंद्रशेखर , सुभाष , रविंदर मनहाची अनिल खन्ना , विक्रम गुप्ता , विजय गुप्ता , पंडित हीरामणि शास्त्री व सभी उपस्थित हुए । जबकि सभी दुर्गा माता मंदिर कमेटी के मेंबर्स का द वाइट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में पहुंचने सबी मेंबर्स का हार्दिक अभिनंदन किया।।

Back to top button