जलजीवन एवं स्वच्छता मिशन पर नहीं हो रही साफ सफाई
अनुज श्रीवास्तव/अवनीश सिंह
उ.प्र./चिरैयाकोट(मऊ),स्थानीय नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों में जलजीवन मिशन तथा स्वच्छता मिशन जागरूकता अभियान चलाने का आदेश शासन द्वारा दिया गया था।जिसमें शासन को सिर्फ धोखा दिया जा रहा है।
ज्ञातव्य हो कि सरकार की उक्त योजना के तहत नगर पंचायत चिरैयाकोट के सभी विभिन्न वार्डों में भी वर्षों पूर्व पाइप बिछाई गई है,किन्तु आज तक नगर वासियों को स्वच्छ जल पीने को नशीब नहीं हुआ।
बताया जाता है कि इसमें जो पाइप बिछाई गई है वह मानक के अनुरूप नहीं है तथा घटिया पाइप बिछाकर सरकारी धन को लूटने का कार्य सम्बन्धित जनों द्वारा किया गया है,जो नगरवासियों के आखों में धूल झोंकनें के समान है।
बताते हैं कि इसमें नगर पंचायत प्रशासन की भूमिका काफी संदिग्ध है ऐसे में नगरवासी अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं। ऐसे में नगर पंचायत अध्यक्ष एवं नगर पंचायत अधिकारी अखिलेश यादव से कोई उम्मीद करना बेमानी है। जबकि प्रधानमंत्री का मिशन है कि हर घर स्वच्छ जल एवं स्वच्छता के प्रति जन-जागरण अभियान चलाकर लोगों को स्वच्छ जल पीने के लिए स्वच्छ जल तथा स्वच्छता का संदेश हर घर तक पहुंचना चाहिए।
किन्तु नगर में स्वच्छता के नाम पर यदि कहीं कुछ है तो कूड़े व कचरों का जगह-जगह अम्बार लगा हुआ है रही बात शुद्ध जल की व्यवस्था की तो पिछले पांच वर्षों से लाखों की लागत से बनी छोटी-छोटी टंकियां जो आज तक चालू नहीं हो पाई कुदहाल ए दास्तां बयां कर रहीं। ऐसी योजनाओं के क्रियान्वयन के नाम पर बट्टा लगाते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष और नगर पंचायत प्रशासन ने आपस में मिलीभगत करके सरकारी खजाने को लूटने का कार्य किया है।
स्वच्छ जल जीवन मिशन एवं स्वच्छता अभियान के नाम पर सिर्फ लूट के शिवाय कुछ नहीं किया गया है। परन्तु लोगों में स्वयं स्वच्छता के प्रति जागरुकता नहीं है। इस लिए नगर वासियों को अपने नगर को स्वयं स्वच्छ बनाए रखने की जिम्मेदारी खुद निभानी होगी। तब ही हमारे देश के महापुरुषों की संकल्पनाओं को पूर्ण किया जा सकता है। नगर हमारा है हमें अपने नगर को स्वच्छ रखना है।
इसके लिए गली मुहल्ला के लोगों को अपने आप में स्वच्छता एवं जागरूकता अभियान में बढ़ चढ़कर सहयोग करतें हुए। स्वयं स्वच्छता अभियान के नाम नगरवासियों को झाड़ू लगाना चाहिए। और गीले तथा सूखे कूड़े की पहचान बनाकर उसे अलग-अलग रखने पर बल दिया जाना चाहिए। तभी नगर को स्वच्छ तथा गंदगी एवं पर्यावरण से मुक्त वातावरण का माहौल तैयार करने में सहायक हो सकेगें।
गंदगी से मच्छरों एवं बरसात में जगह-जगह गंदे पानी की वजह से गंदगी हो गई है। उसके वजह से डेंगू टाइफाइड मलेरिया जैसी अनेकों बीमारियां उत्पन्न हो नगर पंचायत क्षेत्र में उत्पन्न हो गई है। जिससे नगर के विभिन्न अस्पतालों में मरीजों की लगातार भरमार लगी हुई है। नगर अधिसाशी अधिकारी अखिलेश कुमार यादव नगर पंचायत क्षेत्र दवा के छिड़काव के साथ ही फागिंग की व्यवस्था नहीं किया जा रहा है।