सबका जम्मू कश्मीर।
कठुआ। शहर कठुआ के जम्मू कश्मीर एक्सेस सर्विस मैन वेलफेयर एसोसिएशन कठुआ, डेवलपमेंट फ्रंट सामाजिक संगठन, युवा राजपूत सभा कठुआ, जय जसरौटा फोर्ट स्वाभिमान मंच जसरोटा ,महाराजा गुलाब सिंह मंच ,व्यापार मंडल कठुआ , गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी कठुआ व अन्य संगठनों ने एक मंच साझा करते हुए प्रदर्शन कर, प्रशासन से अपील की है कि, शहर के साथ लगते गोविंदसर रेलवे स्टेशन कठुआ का नाम बदलकर देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीद कैप्टन सुनील चौधरी के नाम से रखा जाए । ताकि देश के लिए सेवा करने वाले शहीद कैप्टन सुनील चौधरी के मान सम्मान को और बढ़ाया जाए। हालांकि इस मौके पर डोगरा एकता मंच व युवा राजपूत सभा कठुआ के प्रधान बबलू जसरोटिया ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने पहले भी इस मांग को लेकर जिला आयुक्त को ज्ञापन सौंपा था। हालांकि इस मामले को लेकर हो रही देरी को लेकर आज कठुआ के विभिन्न संगठनों में भी काफी रोष है । जिसे लेकर एक बार फिर शहर कठुआ के सामाजिक ,राजनीतिक, व्यापारी संगठनों ने एक मंच पर आकर इस मांग को दोहराया है। जिसे लेकर आज देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी, जम्मू कश्मीर प्रदेश के लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा व प्रधानमंत्री कार्यालय में पीएमओ की कुर्सी पर विराजमान व जम्मू कश्मीर की शान डॉ जितेंद्र सिंह से मांग करते हुए कहा कि इससे पहले स्थान देकर हमारे देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीद कैप्टन सुनील चौधरी के नाम से रेलवे स्टेशन का नामकरण किया जाए। बबलू जसरोटिया ने आगे बात करते हुए कहा कि। जबसे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी देश के प्रधानमंत्री बने हैं । तब से देश के शहीदों का मान सम्मान बढ़ाने के लिए स्कूल, कॉलेज ,रेलवे स्टेशनों व अन्य जगहों का नाम शहीद स्मारक में तब्दील किए गए हैं। जबकि इस समय देश के शहीदों का मान बढ़ाने के लिए सरकार ने मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम भी चलाया हुआ है जिसे हमें भी गौरव महसूस होता है कि हमारे देश के शहीदों का मान बढ़ाने वाली सरकार इस समय केंद्र सत्ता में स्थापित है जबकि हमने भी इसी उम्मीद को आगे बढ़ते हुए , माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी से अपील करते हैं कि हमारे जिला कठुआ से देश के लिए शहादत देने वाले कठुआ रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर शहीद कैप्टन सुनील चौधरी रखा जाए । ताकि जिला कठुआ से अपने देश के लिए प्राणों की आहुति देने वाले शहीद कैप्टन सुनील चौधरी को सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सके। इस मौके पर कैप्टन नसीब सिंह, कैप्टन प्रेमचंद, कैप्टन देवराज, इंस्पेक्टर प्रीतम सिंह ,रिटायर एयरफोर्स जोगिंदर सिंह ,जसरोटिया, हवलदार रछपाल सिंह जसरोटिया, हवलदार अर्जुन सिंह जसरोटियां, कैप्टन बलदेव सिंह जसरोटिया , सूर्यांश सिंह जसरोटिया, आराम सिंह गुलेरिया, अशोक सिंह गुलेरिया व अन्य लोग उपस्थित थे।