उ.प्रगाजीपुर

पुलिस उप महानिरीक्षक ने थाना को ग्रेड देकर पुलिस कर्मियों को किया सम्मानित

अनुज श्रीवास्तव/अवनीश सिंह
उ.प्र./गाजीपुर। वाराणसी परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक ने उत्तर प्रदेश आइजीआर एस पोर्टल पर थाना सादात को प्रथम स्थान दिया। साथ ही दिलदार नगर थानाध्यक्ष समेत 9 पुलिस कर्मियों को भी अच्छे योगदान के लिए सम्मानित किया है। सम्मान प्राप्त करने वालों में थानाध्यक्ष दिलदार नगर महेश पाल सिंह, एवं निरंकार प्रसाद,मुख्य आरक्षी थाना करीमुद्दीनपुर,उप निरीक्षक ओमकार तिवारी,थाना भांवरकोल,आरक्षी मनीष कुमार,थाना दिलदार नगर, महिला आरक्षी ज्योति पांडे,थाना भांवर कोल,आरक्षी रामराज ,थाना करीमुद्दीन पुर, मुख्य आरक्षी संजय पांडे,थाना सादात,आरक्षी अखिलेश कुमार,थाना नगसर हाल्ट, आरक्षी निखिल कुमार सिंह,थाना नंदगंज शामिल हैं। इस अवसर पर पुलिस कर्मियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये। इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए इनके द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यों की भूरी-भूरी प्रशंसा की गयी।

Related Articles

Back to top button