कठुआकठुआजम्मूजम्मूजम्मू कश्मीरजसरोटा

सहार लोगेट में मवेशी ले जा रहे लोगों ने ग्रामीणों पर बोला धावा, चार घायल – जीएमसी में हंगामा

सबका जम्मू कश्मीर।

कठुआ/जसरोटा, कठुआ के नजदीकी सहार लोगेट गांव में उस समय अफरातफरी मच गई जब ग्रामीणों ने पशुओं को लेकर जा रहे कुछ संदिग्ध लोगों से पूछताछ करने की कोशिश की।

पूछने भर पर आरोपियों ने अचानक पत्थरों और लाठियों से हमला बोल दिया, जिसमें कई लोग घायल हो गए।

हमला करने वालों की पहचान रेहम अली पुत्र जियाला दीन, लाल दीन पुत्र फजल दीन और जत्था पुत्र गुलाम नबी के रूप में हुई है।

sabka jammu kashmir 23 aug 2025.qxd_2

आरोप है कि इन लोगों ने ग्रामीणों को बेरहमी से पीटा और पथराव भी किया।

हमले में घायल हुए ग्रामीणों में मोहित कुमार (22 वर्ष) पुत्र धरम पॉल, वंश जसरोटिया पुत्र अशोक कुमार,बनित सिंह पुत्र शाम सिंह,नतीश जसरोटिया पुत्र परलाद सिंह शामिल हैं।

epaper.sabkajammukashmir.in
epaper.sabkajammukashmir.in

घायलों को गंभीर हालत में जीएमसी कठुआ ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

घटना के विरोध में ग्रामीणों ने जीएमसी परिसर में जमकर प्रदर्शन और नारेबाजी की तथा प्रशासन से हमलावरों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।

बाढ़ ड्यूटी के दौरान पानी में बहे सिंचाई विभाग के फोरमैन, यूनियन ने परिवार को 1 करोड़ मुआवजा व शहीद का दर्जा देने की रखी मांग

राम मुंशी बाग बाढ़ नियंत्रण कक्ष का दौरा, स्थिति का लिया जायजा

लगातार बारिश-बाढ़ के बाद स्थिति की समीक्षा: डीसी कठुआ ने अधिकारियों को दिए त्वरित बहाली के निर्देश

Related Articles

Back to top button