कठुआकठुआजम्मूजम्मूजम्मू कश्मीरबनीबसोहलीमहनपुरमहानपुर

महानपुर कॉलेज में मनाई गई सरदार पटेल की 150वीं जयंती

सबका जम्मू कश्मीर

महानपुर/कठुआ, 20 अगस्त। शासकीय डिग्री कॉलेज महानपुर के हिंदी विभाग की ओर से मंगलवार को सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती बड़े उत्साह के साथ मनाई गई।

इस मौके पर शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें स्टाफ और विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता व अखंडता बनाए रखने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम का आयोजन डॉ. सपना देवी ने किया जबकि यह कॉलेज की प्राचार्य डॉ. संगीता सूदन के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।

इस अवसर पर डॉ. मोहिंदर नाथ शर्मा, प्रो. बिनती, निशा कुमारी, अनु राधा, किशोर लाल, सुरिंदर, कुलदीप कुमार, सनी शर्मा और रमेश सहित अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

बताया गया कि इस कार्यक्रम में 25 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया।

सभी ने उत्साहपूर्वक राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया। संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन डॉ. सपना देवी ने किया।

sabka jammu kashmir 16 aug 2025.qxd_4

Related Articles

Back to top button