कठुआकठुआचढ़वाल/दयालाचकजम्मूजम्मूजम्मू कश्मीरमढीनहीरानगर/कठुआ

हिरानगर में भव्य तिरंगा रैली, उमड़ा देशभक्ति का जज्बा

सबका जम्मू कश्मीर

हिरानगर, 14 अगस्त : हर घर तिरंगा अभियान के तहत उपमंडल प्रशासन हिरानगर की ओर से आज एक भव्य तिरंगा रैली का आयोजन किया गया, जिसमें देशभक्ति का अद्भुत नजारा देखने को मिला।

यह रैली उपायुक्त कठुआ राजेश शर्मा (जम्मू-कश्मीर प्रशासनिक सेवा) के समग्र पर्यवेक्षण में आयोजित हुई और इसका नेतृत्व उपमंडल मजिस्ट्रेट हिरानगर फुलैल सिंह (जम्मू-कश्मीर प्रशासनिक सेवा) ने किया। रैली बस स्टैंड हिरानगर से शुरू होकर मुख्य बाजार से गुजरते हुए पुनः बस स्टैंड पर संपन्न हुई।

sabka jammu kashmir 9 aug 2025.qxd_3

रैली में उपमंडल के सभी अधिकारी, विद्यार्थी, समाज के विभिन्न वर्गों के लोग और बड़ी संख्या में आम जनता शामिल हुई। पूरे मार्ग में तिरंगे झंडों के साथ गूंजते देशभक्ति गीतों और नारों ने माहौल को देशभक्ति रंग में रंग दिया।

इस अवसर पर तहसीलदार हिरानगर अनूप कुमार, बीडीओ सुरज सिंह, सीडीपीओ विजय लक्ष्मी, एसएचओ आशीष शर्मा सहित उपमंडल के सभी अधिकारी मौजूद रहे।

विज्ञापन
विज्ञापन

Related Articles

Back to top button