मंत्री जावेद राणा ने प्रसिद्ध इस्लामी विद्वान मौलाना ग़ुलाम क़ादिर बांडे से की भेंट

सबका जम्मू कश्मीर
पूंछ, 1 अगस्त: जल शक्ति, वन, पारिस्थितिकी एवं पर्यावरण तथा जनजातीय मामलों के मंत्री जावेद अहमद राणा ने गुरुवार को पूंछ में जामिया ज़िया उल उलूम के संरक्षक और ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के पूर्व सदस्य मौलाना ग़ुलाम क़ादिर बांडे के आवास पर शिष्टाचार मुलाकात की।
sabka jammu kashmir 2 aug 2025.qxd_1
भेंट के दौरान क्षेत्र के सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। मंत्री राणा और मौलाना बांडे ने वर्तमान सामाजिक- सांस्कृतिक परिस्थितियों पर विचार-विमर्श किया और समाज में सकारात्मक सुधारों की आवश्यकता पर जोर दिया।
चर्चा में यह बात प्रमुखता से सामने आई कि शैक्षणिक और धार्मिक संस्थानों की भूमिका समाज में नैतिक मूल्यों, सद्भाव और प्रगतिशील सोच को मजबूत करने में बेहद अहम है।
इस अवसर पर जामिया ज़िया उल उलूम के प्रशासक मौलाना सैयद ए. हबीब भी मौजूद रहे। उन्होंने संस्था द्वारा चलाई जा रही शैक्षणिक गतिविधियों और समुदाय में जागरूकता अभियानों की जानकारी साझा की।
मंत्री राणा ने जामिया ज़िया उल उलूम की कार्यप्रणाली और इससे जुड़े अन्य शैक्षणिक संस्थानों के कार्यों की सराहना की। उन्होंने युवाओं के बौद्धिक व नैतिक विकास में संस्था की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया और इसके सतत विकास व आधुनिकीकरण के लिए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
यह मुलाकात जनप्रतिनिधियों और समुदाय के प्रभावशाली नेतृत्व के बीच संवाद और सहयोग को मजबूती प्रदान करने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है, जो क्षेत्र में सामाजिक समरसता और सकारात्मक बदलाव को प्रोत्साहित करेगा।