कठुआकठुआखोख्यालचढ़वाल/दयालाचकजम्मूजम्मूजम्मू कश्मीरजसरोटानगरीपल्ली मोड़बसोहलीमढीनहीरानगर/कठुआ

पुलिस ने 27 साल के लापता युवक को परिजनों से मिलवाया, 10 दिन से था गायब

सबका जम्मू कश्मीर

सांझी मोड़/मढ़ीन/राजबाग/कठुआ, 28 जुलाई (सनी शर्मा): पुलिस पोस्ट मढ़ीन की मुस्तैदी से 10 दिन से लापता युवक को ढूंढकर सकुशल उसके घरवालों से मिलवाया गया है।

जानकारी के मुताबिक, 18 जुलाई को अशोक कुमार निवासी संझीमोड़, तहसील मढ़ीन ने पुलिस पोस्ट मढ़ीन में अपने 27 वर्षीय बेटे अरुण कुमार उर्फ गिन्नी के गायब होने की शिकायत दी थी।

sabka jammu kashmir 26 july 2025.qxd_1

शिकायत मिलते ही पुलिस ने जीडी नंबर 09 के तहत मामला दर्ज किया और युवक की तलाश शुरू कर दी

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इस काम के लिए एक खास पुलिस टीम बनाई गई, जिसने एसडीपीओ बॉर्डर और SHO थाना राजबाग के दिशा-निर्देशों में काम किया।

विज्ञापनों के लिए संपर्क करें
विज्ञापनों के लिए संपर्क करें

पुलिस टीम ने इलाके की सीसीटीवी फुटेज खंगाली, टेक्निकल सर्विलांस की मदद ली और आसपास के लोगों से पूछताछ कर लगातार युवक की तलाश जारी रखी।

पुलिस की मेहनत रंग लाई और अरुण कुमार को ढूंढ निकाला गया। सभी कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद युवक को उसके परिजनों के हवाले कर दिया गया।

epaper.sabkajammukashmir.in//

पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की लोगों ने सराहना की है। अब यह मामला जीडी नंबर 15 दिनांक 28 जुलाई 2025 के तहत औपचारिक रूप से बंद कर दिया गया है।

Related Articles

Back to top button