जम्मूजम्मूजम्मू कश्मीरराजनीतिश्रीनगर

महबूबा ने प्रधानमंत्री मोदी से “युद्ध जैसी नीति” छोड़ने का आग्रह किया, पीडीपी स्थापना दिवस पर सुलह की वकालत की

सबका जम्मू कश्मीर

श्रीनगर 28 जुलाई 2025 (इरफ़ान गनी भट)पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ़्ती ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जम्मू-कश्मीर में सैन्य-भारी नीति को त्यागकर सुलह को अपनाने का आग्रह किया। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि केंद्र शासित प्रदेश में लंबित मुद्दों को हल करने का एकमात्र तरीका बल प्रयोग नहीं, बल्कि बातचीत है।

sabka jammu kashmir 26 july 2025.qxd_1

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के 26वें स्थापना दिवस पर श्रीनगर में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए, महबूबा मुफ़्ती ने कहा कि अब समय आ गया है कि केंद्र सरकार जम्मू-कश्मीर को संघर्ष क्षेत्र मानना बंद करे।

केएनएस के अनुसार, उन्होंने कहा, “अगर किसी के पास जम्मू-कश्मीर के मुद्दे को सुलझाने की शक्ति है, तो वह प्रधानमंत्री मोदी हैं। उनके पास 120 करोड़ से ज़्यादा लोगों का जनादेश है। अगर वह चाहते हैं कि भारत वास्तव में प्रगति करे और चीन के साथ प्रतिस्पर्धा करे, तो उन्हें इस युद्ध जैसी व्यवस्था को सुलह की दिशा में ईमानदार प्रयासों से बदलना होगा।”

पीडीपी प्रमुख ने कहा कि उनके पिता, दिवंगत मुफ्ती मोहम्मद सईद का दृष्टिकोण हमेशा बातचीत के माध्यम से शांति पर केंद्रित था, चाहे पार्टी सत्ता में रही हो या नहीं।

Related Articles

Back to top button