आईआईटी जम्मू में ‘नवरंभ’ कार्यक्रम में बोले एलजी मनोज सिन्हा – विज्ञान और तकनीक से ही बनेगा विकसित भारत

सबका जम्मू कश्मीर
जम्मू, 28 जुलाई: आईआईटी जम्मू में बीटेक, एमटेक और पीएचडी के नए छात्रों के स्वागत के लिए आयोजित ‘नवरंभ’ कार्यक्रम में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एलजी ने छात्रों को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और कहा कि देश को आपसे बहुत उम्मीदें हैं।
इस मौके पर उन्होंने बीटेक और एमटेक के छात्रों के लिए चार नए शैक्षणिक कार्यक्रमों की भी शुरुआत की।
sabka jammu kashmir 26 july 2025.qxd_1
उन्होंने कहा कि आज का युग विज्ञान और तकनीक का है, और आने वाले समय में विकसित भारत का सपना इन्हीं क्षेत्रों के माध्यम से साकार होगा।
एलजी ने छात्रों से आह्वान किया कि वे नवाचार और अनुसंधान को जीवन का हिस्सा बनाएं और समाज की भलाई के लिए काम करें।
उन्होंने आईआईटी जम्मू को उत्कृष्टता की दिशा में लगातार आगे बढ़ते रहने के लिए बधाई दी।
कार्यक्रम में संस्थान के निदेशक, प्रोफेसर, स्टाफ और छात्र बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
