जम्मूजम्मूजम्मू कश्मीरश्रीनगर
जम्मू-कश्मीर को फिर से राज्य का दर्जा दिया जाए : मंत्री जावेद राणा की केंद्र से दो-टूक मांग

सबका जम्मू कश्मीर
श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर सरकार में कैबिनेट मंत्री और प्रमुख जनजातीय नेता जावेद अहमद राणा ने केंद्र सरकार से मांग की है कि आगामी संसद सत्र में जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा बहाल किया जाए। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि केंद्र ने जो वादे किए थे, अब उन्हें निभाने का समय आ गया है।
श्रीनगर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए मंत्री राणा ने कहा कि “परिसीमन और चुनाव प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, ऐसे में अब जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा देना केंद्र की जिम्मेदारी बनती है।” उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह द्वारा संसद, सुप्रीम कोर्ट और देश की जनता के सामने दिए गए आश्वासनों की याद दिलाते हुए कहा कि अब उन्हें हकीकत में बदलने का वक्त आ गया है।
राणा ने जोर देकर कहा कि जम्मू-कश्मीर की खोई हुई गरिमा को बहाल करना बेहद जरूरी है, ताकि यहां विकास, समृद्धि और लोकतांत्रिक व्यवस्था मजबूत हो सके। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य का दर्जा वापस देने से संघीय ढांचे को भी मजबूती मिलेगी।
उन्होंने इस मुद्दे पर समर्थन देने के लिए कांग्रेस नेतृत्व का आभार जताया और कहा कि राज्य का दर्जा बहाल करना सभी राजनीतिक दलों की साझी जिम्मेदारी है।
गुज्जर-बकरवाल जनजाति से संबंध रखने वाले जावेद राणा ने यह भी कहा कि आज जब जम्मू-कश्मीर की जनता राज्य के दर्जे की बहाली को लेकर आशा लगाए बैठी है, तब केंद्र को तेजी से फैसला लेना चाहिए।
उन्होंने केंद्र को आगाह करते हुए कहा कि “यह सिर्फ राजनीतिक मांग नहीं, बल्कि जनता की लोकतांत्रिक और संवैधानिक आकांक्षाओं का सवाल है, जिसे अब और टाला नहीं जाना चाहिए।”