कठुआकठुआचढ़वाल/दयालाचकजम्मूजम्मूजम्मू कश्मीरमढीनहीरानगर/कठुआ

विधायक एडवोकेट विजय शर्मा ने किया उज्ज दरिया का दौरा, बारिश से प्रभावित गांवों की स्थिति का लिया जायजा

सनी शर्मा

मढ़ीन/हीरानगर, हीरानगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक एडवोकेट विजय शर्मा ने गुरुवार को तहसील मढ़ीन के सीमावर्ती गांव चक छब्बा का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने उज्ज दरिया के किनारे बसे गांवों चक सभा, सलालपुर, धौलिया, जट्टा, कोट, पुनू की स्थिति का भी जायजा लिया।

विधायक ने कहा कि बारिश के दिनों में उज्ज दरिया के किनारे बसे इन गांवों को हर साल भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। स्थानीय लोगों ने मांग की कि उज्ज दरिया को यदि चैनलाइज किया जाए तो बाढ़ की स्थिति से काफी हद तक राहत मिल सकती है।

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इस पर विधायक विजय शर्मा ने लोगों को भरोसा दिलाया कि बरसात के बाद प्राथमिकता के आधार पर उज्ज दरिया के किनारे-किनारे चैनलाइजेशन कार्य शुरू किया जाएगा, ताकि ग्रामीणों को भविष्य में इस समस्या से निजात मिल सके।

sabka jammu kashmir 12 july 2025.qxd_2

विधायक ने लोगों की अन्य समस्याएं भी सुनीं और उन्हें शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर डीडीसी पार्षद करण कुमार अत्री, मंडल अध्यक्ष प्रदीप सिंह, पूर्व सरपंच दीवान सिंह, ओबीसी मंडल अध्यक्ष खेमराज मेहरा, कुलदीप राज सहित बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे।

 

Related Articles

Back to top button