उपराज्यपाल ने कश्मीरी परिवारों से कि मुलाकात
उपराज्यपाल ने कश्मीरी परिवारों से कि मुलाकात

सबका जम्मू कश्मीर
श्रीनगर, 29 जून – जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने उन कश्मीरी परिवारों से मुलाकात की, जिन्होंने अपने प्रियजनों को पिछले कई दशकों में पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद की वजह से खोया है। यह मुलाकात उन परिवारों को न्याय दिलाने और उन्हें सरकार की योजनाओं से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।
इस मौके पर उपराज्यपाल ने कहा कि आतंकवाद के पीड़ित परिवारों में जो लोग सरकारी नौकरी के हकदार हैं, वे अपने आवेदन संबंधित उपायुक्त कार्यालय में जमा करें। उन्होंने भरोसा दिलाया कि एक महीने के भीतर नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। साथ ही, जो परिवार अपना स्वरोजगार शुरू करना चाहते हैं, उन्हें सरकार की ओर से आर्थिक मदद और हरसंभव सहयोग दिया जाएगा।
श्री सिन्हा ने बताया कि जिन मामलों में अब तक एफआईआर दर्ज नहीं हुई है, वहां संबंधित विभागों को एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए जाएंगे। इसके अलावा, जिन पीड़ित परिवारों की संपत्ति या जमीन पर आतंक समर्थकों ने अवैध कब्जा किया है, उन्हें भी जल्द छुड़ाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि वर्षों तक इन परिवारों की पीड़ा को अनदेखा किया गया, उनकी आवाज दबा दी गई और सच्चाई को सामने नहीं आने दिया गया। लेकिन अब स्थिति बदल रही है। अब पीड़ित परिवार खुलकर बोल रहे हैं और बता रहे हैं कि उनके अपने पाकिस्तान समर्थित आतंकियों द्वारा मारे गए थे।
उपराज्यपाल ने कहा कि 2019 से पहले आतंकियों के जनाजे निकाले जाते थे, जबकि आम नागरिकों की हत्या पर कोई आवाज नहीं उठाता था। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि समाज में छिपे नकाबपोश चेहरों को बेनकाब किया जाए और आतंक के खिलाफ खुलकर बोला जाए।
सरकार का उद्देश्य है कि इन पीड़ित परिवारों को न्याय मिले, उनका सम्मान हो और वे एक सुरक्षित व सम्मानजनक जीवन जी सकें।