जम्मूश्रीनगर

नुनवन बेस कैंप में एलजी मनोज सिन्हा ने किए अमरनाथ यात्रा प्रबंधों की समीक्षा, फुट ओवरब्रिज का किया उद्घाटन

सबका जम्मू कश्मीर

पहलगाम, 29 जून: जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल  मनोज सिन्हा ने शनिवार को श्री अमरनाथ जी यात्रा के लिए नुनवन बेस कैंप में किए गए इंतजामों की समीक्षा की। उन्होंने यात्रियों की सुविधा के लिए कैंप में बनाए गए फुट ओवरब्रिज का उद्घाटन भी किया।

इस मौके पर एलजी ने कहा कि यह ओवरब्रिज तीर्थयात्रियों की आवाजाही को आसान बनाएगा और सुरक्षा जांच को ज्यादा प्रभावी बनाएगा। साथ ही, इससे श्रद्धालुओं को लंबे समय तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

एलजी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और सभी जरूरी सुविधाएं समय पर उपलब्ध कराई जाएं। उन्होंने सभी संबंधित एजेंसियों से तालमेल बनाकर कार्य करने की अपील की ताकि यात्रा सुचारू और सुरक्षित रूप से संपन्न हो सके।

श्री अमरनाथ जी यात्रा हर साल लाखों श्रद्धालुओं को आकर्षित करती है और प्रशासन इस पवित्र यात्रा को सफल बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है।

Related Articles

Back to top button