
सबका जम्मू कश्मीर
कठुआ, 26 जून: अंतरराष्ट्रीय नशा विरोधी और अवैध तस्करी निरोधक दिवस के अवसर पर गुरुवार को जिला कठुआ में कई जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। ये कार्यक्रम जिला प्रशासन कठुआ के तहत करवाए गए।
मुख्य कार्यक्रम डीसी ऑफिस कठुआ के कॉन्फ्रेंस हॉल में जिला समाज कल्याण विभाग की ओर से आयोजित किया गया। कार्यक्रम की थीम थी – “बंधन तोड़ो: सभी के लिए रोकथाम, इलाज और पुनः स्वस्थ जीवन”।
इस कार्यक्रम में कॉलेज के छात्र-छात्राएं, सामाजिक कार्यकर्ता, वन स्टॉप सेंटर और महिला शक्ति केंद्र की टीमें, और अन्य विभागों के लोग शामिल हुए।
महिला संगठन ‘वीमेन एरा’ की कुसुम सलारिया ने नशे की लत से जूझ रहे लोगों पर एक भावुक कविता सुनाई।
डॉ. रेखा शर्मा ने एक प्रेजेंटेशन के जरिए बताया कि नशे की आदत शरीर और दिमाग दोनों को कैसे नुकसान पहुंचाती है।
युवा शक्ति संगठन के प्रतिनिधियों अर्पण और मुकेश ने नशा पीड़ितों की मदद से जुड़ी अपनी सच्ची कहानियां साझा कीं और बताया कि किन-किन मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।

जिला समाज कल्याण अधिकारी वरुण चौधरी ने कहा कि नशा एक बड़ी सामाजिक चुनौती बनता जा रहा है और इससे खासकर युवाओं को बचाना जरूरी है। उन्होंने सभी से मिलकर नशे के खिलाफ लड़ने की अपील की।
कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों ने “नशे से दूर रहने और समाज को नशा मुक्त बनाने” की शपथ ली। इस मौके पर नुक्कड़ नाटक करने वाले कलाकारों और सामाजिक संस्थाओं को भी सम्मानित किया गया।
स्कूल और कॉलेजों में भी विशेष कार्यक्रम हुए
गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज महालपुर में एनएसएस यूनिट ने “नशा उन्मूलन” पर निबंध प्रतियोगिता करवाई। सेमेस्टर 5 की छात्राएं मोनिका शर्मा, प्रीति सुम्बरिया, अमीषा रानी, सुषम, मीना और शिवानी ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। कार्यक्रम की देखरेख डॉ. सपना देवी ने की और प्राचार्या डॉ. संगीता सूदन के मार्गदर्शन में हुआ।
गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज मरीheen में शारीरिक शिक्षा विभाग ने ऑपरेशन संजीवनी के तहत तीन दिवसीय कार्यक्रम चलाया। इसमें हस्ताक्षर अभियान और शपथ ग्रहण कार्यक्रम हुआ। प्राचार्य डॉ. अनुपमा गुप्ता और डॉ. बलबिंदर सिंह ने छात्रों को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया।
इस दौरान शिक्षक प्रो. संदीप चौधरी, डॉ. अरुण देव सिंह, प्रो. अनुप शर्मा और डॉ. मुनीषा देवी ने भी छात्रों को नशा मुक्त समाज बनाने का संदेश दिया।