कठुआकठुआचढ़वाल/दयालाचकजम्मूजम्मूजम्मू कश्मीरहीरानगर/कठुआ

हिरनागर पुलिस ने 11 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद कर मालिकों को सौंपी, दो आरोपी गिरफ्तार

सबका जम्मू कश्मीर

कठुआ, 19 जून 2025 थाना हिरनागर पुलिस ने वाहन चोरी के एक बड़े मामले का सफलतापूर्वक खुलासा करते हुए कुल 11 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। इनमें से एक बाइक हाल ही में दर्ज एक शिकायत से संबंधित थी, जबकि शेष 10 मोटरसाइकिलें अन्य मामलों में चोरी की गई थीं। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार, कुलदीप कुमार पुत्र रामनाथ निवासी वार्ड नंबर 03, हिरनागर ने थाना हिरनागर में शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसकी मोटरसाइकिल (नंबर JK08C2689) को किसी अज्ञात व्यक्ति ने चुरा लिया है। इस पर पुलिस ने FIR संख्या 88/2025 अंतर्गत धारा 303(2)/BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए चोरी की बाइक संबंधी जानकारी अन्य थानों को वायरलेस संदेश के माध्यम से भेजी। थाना हिरनागर के प्रभारी इंस्पेक्टर आशीष शर्मा के नेतृत्व में, PSI सदाम हुसैन की सहायता से एक विशेष टीम गठित की गई। यह कार्रवाई SDPO बॉर्डर  धीरेज कटोच, SP ऑप्स कठुआ  मुकुंद टिबरेवाल (IPS) व SSP कठुआ  शोभित सक्सेना (IPS) की देखरेख में अंजाम दी गई।

टीम ने जांच को आगे बढ़ाते हुए दो आरोपियों—द्वारका प्रसाद पुत्र खेमराज निवासी धलोटी, राजबाग कठुआ तथा शुभम जसरोतिया पुत्र कुलनंदन सिंह निवासी धलोटी, कठुआ—को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से चोरी गई कुल 11 मोटरसाइकिलें बरामद कीं। सभी वाहन आगे की कानूनी प्रक्रिया के लिए थाना हिरनागर को सौंप दिए गए हैं।

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

जनता ने चोरी की बाइकें शीघ्रता से बरामद करने पर पुलिस विभाग की तत्परता व कार्रवाई की सराहना की है।

विज्ञापनों के लिए संपर्क करें
विज्ञापनों के लिए संपर्क करें

Related Articles

Back to top button