CRIMEकठुआकठुआजम्मूजम्मूजम्मू कश्मीरराष्ट्रीय

कठुआ पुलिस ने कैमरा चोरी का मामला सुलझाया, 7 लाख का सामान बरामद, 2 आरोपी गिरफ्तार

सबका जम्मू कश्मीर

कठुआ, 17 जून:कठुआ पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए कैमरा चोरी के मामले को सुलझा लिया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से लगभग 7 लाख रुपये मूल्य का प्रोफेशनल कैमरा, मोबाइल फोन, दो कैमरा लेंस और अन्य कैमरा से जुड़ा सामान बरामद किया है। यह कार्रवाई पुलिस चौकी इंडस्ट्रियल एस्टेट कठुआ की टीम ने की है।

जानकारी के अनुसार, 10 जून 2025 को खरोट मोड़ के पास ट्रैफिक में फंसे एक पेशेवर फोटोग्राफर की कार की खिड़की से बाइक सवार दो अज्ञात युवकों ने बैग चुरा लिया था। इस मामले में थाना कठुआ में एफआईआर नंबर 297/2025 धारा 305, 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया था।

पुलिस टीम ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई करते हुए पीएसआई शुभम महाजन की अगुवाई में, डीएसपी मुख्यालय रविंदर सिंह व एसएचओ इंस्पेक्टर संदीप छिब के निर्देशन में जांच शुरू की। गुप्त सूचना और तकनीकी सहायता के आधार पर पुलिस ने चोरी में शामिल दो आरोपियों – अल्ताफ हुसैन पुत्र हजूर हुसैन एवं फरमान अली पुत्र ताज अली, दोनों निवासी चक दरब खान, कठुआ को गिरफ्तार किया।

विज्ञापनों के लिए संपर्क करें
विज्ञापनों के लिए संपर्क करें

पूछताछ में दोनों आरोपियों ने चोरी की बात कबूल की और चोरी किए गए सामान की जानकारी दी। पुलिस ने उनके पास से प्रोफेशनल कैमरा, मोबाइल, दो लेंस और अन्य जरूरी सामान के साथ चोरी में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली है।

Related Articles

Back to top button