
सबका जम्मू कश्मीर
कठुआ, 19 जुलाई: कठुआ में आज अपर जिला विकास आयुक्त (ADDC) सुरिंदर मोहन की अध्यक्षता में 5वीं जिला सहकारिता विकास समिति (DCDC) की बैठक आयोजित की गई। बैठक का आयोजन उप पंजीयक, सहकारी समितियां कठुआ द्वारा किया गया, जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारी और सहकारी समितियों के प्रतिनिधि शामिल हुए।
बैठक में जिले में चल रही सहकारी योजनाओं की समीक्षा की गई। खासतौर पर फूड प्रोसेसिंग यूनिट्स (FPUs) की स्थापना, प्राथमिक कृषि ऋण समितियों (PACS) को सहायता, अनाज भंडारण योजना, और अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 की तैयारी जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई।
बैठक में बख्ता, चक्क सोना नूपा, बसंतपुर और नारायणपुर में चार फूड प्रोसेसिंग यूनिट्स खोलने को मंजूरी दी गई। इन यूनिट्स से ग्रामीण युवाओं को रोजगार मिलेगा और गांवों में कृषि से जुड़े उत्पादों का मूल्य भी बढ़ेगा।
ADDC ने CAPD विभाग को निर्देश दिए कि बख्ता MPCS और सलोरे MPCS को जन वितरण प्रणाली (PDS) के तहत राशन वितरण केंद्र बनाए जाएं, ताकि ग्रामीण लोगों को जरूरी सामान आसानी से मिल सके।
उप पंजीयक सहकारी समितियों ने बैठक में बताया कि राजबाग में अनाज भंडारण योजना पर तेजी से काम चल रहा है। इसके अलावा हीरानगर और लखनपुर में श्री अमरनाथ यात्रा के लिए सहकारी मंडप लगाए गए हैं, ताकि श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मिल सकें।
इस मौके पर ADDC सुरिंदर मोहन ने कहा कि सभी विभाग मिलकर काम करें ताकि योजनाओं का लाभ लोगों तक सही समय पर पहुंचे। उन्होंने PACS और दूसरी सहकारी समितियों को और मजबूत करने पर जोर दिया, जिससे वे ग्रामीण विकास में अहम भूमिका निभा सकें।