
सबका जम्मू कश्मीर
कठुआ, 17 अगस्त: कठुआ ज़िले के जोड़ा गाँव में बादल फटने से हुई दर्दनाक घटना में पाँच लोगों की मौत हो गई, जिनमें तीन मासूम बच्चे भी शामिल हैं। यह हादसा पूरे क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल पैदा कर गया है।

घटना में कई लोग घायल भी हुए हैं, जिनका इलाज स्थानीय अस्पताल में जारी है। प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है तथा प्रभावित परिवारों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराई जा रही है।

