14 वर्षीय सलीम लापता, परिजनों ने की तलाश में मदद की अपील

सबका जम्मू कश्मीर।
नगरी परोल (कठुआ) : धराला अमरगढ़ गांव का 14 वर्षीय सलीम पुत्र अब्दुल क्योंम बीते दिन दोपहर को घर से खेलने के लिए निकला था लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा।
परिजनों ने रिश्तेदारों, पड़ोसियों और दोस्तों के यहां तलाश की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया।
परिवार ने सोशल मीडिया पर भी गुमशुदगी की जानकारी साझा की और निजी थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाने की बात कही है।
अब तक सलीम का सुराग नहीं लग सका है।
सहार लोगेट में मवेशी ले जा रहे लोगों ने ग्रामीणों पर बोला धावा, चार घायल – जीएमसी में हंगामा
परिजनों ने लोगों से अपील की है कि यदि किसी को सलीम के बारे में कोई जानकारी मिले तो मोबाइल नंबर 6006022078 पर संपर्क करें।
डीसी कठुआ ने लिया रावी नदी, लखनपुर और भगथली इंडस्ट्रियल एस्टेट में बाढ़ स्थिति का जायज़ा

साथ ही उन्होंने सलीम से भी अपील की है कि यदि वह स्वयं यह जानकारी पढ़ रहा है तो घर लौट आए।