पटनाबिहार

12 वीं नेशनल स्कूल चेस चैंपियोशिप का आगाज

अनुज श्रीवास्तव/रंजीत सिन्हा
बिहार/पटना। मंगलवार से बिहार के धरती पर बिहार राज्य खेल प्राधिकरण और ऑल बिहार शतरंज संघ के संयुक्त तत्वाधान में 12वीं राष्ट्रीय शतरंज (नेशनल स्कूल चेस चैंपियनशिप) 2024, पटना के गांधी मैदान स्थित ज्ञान भवन के सभागार में आरंभ हुआ।
इस प्रतियोगिता में भारत के लगभग 29 राज्यों से एवं केंद्र शासित प्रदेशों के लगभग 1000 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं यह प्रतियोगिता अंडर 7 आयु वर्ग, अंडर 9, अंडर 11, अंडर 13, अंडर 15, अंडर 17 ओपन और गर्ल्स वर्ग में खेली जा रही है। इस प्रतियोगिता में बिहार से लगभग ढाई सौ (250) खिलाड़ियों ने भाग लिया है। यह प्रतियोगिता बिहार में पहली बार आयोजित हो रही है ,प्रतियोगिता के विभिन्न आयु वर्गों में विजेता खिलाड़ियों को कुल 5 लाख से ज्यादा के नगद पुरस्कार सहित मेडल और ट्रॉफी दिए जाएंगे, यह प्रतियोगिता 6 फरवरी से आरंभ होकर 10 फरवरी के संध्या पुरस्कार वितरण समारोह के साथ समापन होगा।
इस प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए अर्जुन पुरस्कार विजेता ग्रैंडमास्टर प्रवीण थिप्से करकमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर बिहार सरकार के खेल विभाग के प्रमुख सचिव डॉ बी राजेंद्र ,पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की सचिव श्रीमती वंदना प्रेयसी के साथ बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक श्री रविंद्रन शंकरण, निदेशक सहसचिव श्री पंकज कुमार राज, ऑल इंडिया चेस फेडरेशन के सचिव श्री अजीत कुमार वर्मा, ऑल बिहार शतरंज संघ के अध्यक्ष श्री दलजीत खन्ना तथा सचिव धर्मेंद्र कुमार उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक बी एच बसंत और सह मुख्य निर्णायक के तौर पर आनंद बाबू,अनिल कुमार रायजादा एवं स्वप्निल बंसोड के तौर पर यहां पर अपनी भूमिका निभा रहे हैं और उनके साथ भारत के विभिन्न राज्यों से आए हुए लगभग 50 निर्णायक मंडलों की टीम उनका सहयोग कर रही है।
इस प्रतियोगिता में कुल नौ चक्रों की बाजी खेली जाएगी उसमें आए हुए अंकों के आधार पर विजेता का फैसला किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button